Table of Contents
एमपी विद्युत् विभाग ( MPPKVVCL ) मध्य प्रदेश राज्य में बिजली आपूर्ति और वितरण के लिए जिम्मेदार है। यह विभाग मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में बिजली उचित रूप से पहुंचने का काम करता है। प्रत्येक लोगो को सही समय पर ऊर्जा प्राप्त हो उसका पूरा ध्यान रखता है। यह विभाग सिर्फ बिजली उत्पादन नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा और सेवा का भी ध्यान रखता है। एमपी विद्युत् विभाग (MPPKVVCL) का सबसे मुख्या काम है समय पर बिजली देना यह राज्य के प्रत्येक जगहों शहरों,गावो, और कस्बो में बिजली की पूरी व्यवस्था करता है। एमपी विद्युत् विभाग इस बार का पूरा ध्यान रखता है की हर घर तक बिजली समय से पहुंचे। एमपी विद्युत् विभाग का एक जरूरी काम है की उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा देना। विद्युत् विभाग का काम बिजली का बिल समय पर भेजना , उपभोक्ता की समस्या का समाधान करना , और बराबर बिजली कनेक्शन देना इसका अहम् हिस्सा है।
एमपी विद्युत् विभाग भर्ती
एमपी विद्युत् विभाग ( MPPKVVCL )ने विभिन्न पदों पर भर्ती की लास्ट डेट बढ़ने का एक बड़ा आलान किया है ऐसे ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह अपना आवेदन 07 फरवरी तक कर सकते है। एमपी विद्युत् विभाग में उस समय बम्पर भर्ती की घोषणा की गयी है। ऐस ेउम्मीद्वार जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते है वह अपना आवेदन आवेदन कर सकते है मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्रीय विद्युत् वितरण कंपनी लिमिटेड की पहलीफोर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी बताई गयी थी। लेकिन अभी इस आवेदन की अंतिम थी को बढ़ा कर 07 फरवरी 2025 कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश अपना फॉर्म नहीं हर पाए थे उनके लिए यह बहुत राहत की खबर आयी है। अभी उम्मीदवार अपना आवेदन जल्दी से जल्दी पूरा कर ले। एप्लीकेशन फॉर्म एमपी के आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in/portal/ पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पद में भर्ती के कुल 2573 पद है। (mppkvvcl) सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगो के लिए एक बेहतरीन अवसर है। यह अवसर उम्मीदवार के तकनिकी और प्रबंधकीय क्षमताओं को बढ़ाने का अवसर देती है। इसमें कर्मचारियों को वेतन और भत्ते मुख्य रूप से दिए जाते है
आवेदन के लिए मांगी गयी योग्यता
( MPPKVVCL ) भर्ती में उम्मीदवार को भाग लेने के लिए 10th / 12th / डिग्री/ डिप्लोमा/ कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी / CPCT Exam /बैचलर डिग्री/ इंजीनियर डिग्री /एलएलबी /ANM / BSC Nursing आदि किया हो। इसके साथ साथ अभ्यर्थी की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष हो और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित क्षेत्र से है उन्हें आयु सीमा की कुछ छूटे दी जाएंगी। आयु की गिनती 1 जनवरी को 2025 ध्यान में रख कर की जायेगी। इस पद में शामिल होने के लिए इससे सम्बंधित क्षेत्र में अनुभव और तकनिकी योग्यता होना अति आवश्यक है।

कैसे करे आवेदन
एमपी विद्युत् विभाग (MPPKVVCL )में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in/portal/ पर जाकर कर आवेदन करना होगा। एक फॉर्म रहेगा iforms.mponline.gov.in पर अपना फॉर्म भरे। और किसी भी तरीके से आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। सामान्य और एमपी के अन्य राज्य से आने वालो के लिए आवेदन शल्क 1200 रूपये और एससी /एसटी/पीएच / ईडब्ल्यूएस ओबीसी वर्ग को 600 रूपये देना होगा। आवेदन करते समय मांगे गयी सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़े और उससे स्पष्ट रूप से पूरा भरे फॉर्म में किसी प्रकार की गलती नहीं स्वीकार की जायेगी।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
ऐसे उम्मीदवार जो इस पद में भर्ती लेना चाहते है उनको सबसे पहले लिखी परीक्षा देनी होगी इसमें सामान्य ज्ञान , गणित तकनिकी विषयो से प्रश्न पूछे जायेंगे।
साक्षात्कार
ऐसे उम्मीदवार जो इस पद के योग्य होंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन
साक्षात्कार के बाद उम्मीदवार के प्रत्येक सत्यापन की जाँच की जाएगी।
निष्कर्ष
एमपी विद्युत् विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने का यह एक बेहतरीन अवसर है। आवेदन करने की तिथि अब बढ़ा दी गयी 07 फरवरी कर दी गयी है। अब उम्मीदवार के और अधिक समय हो गया है वह अपना आवेदन कर सकते है। ज्यादा समय रहने के वजह से उम्मीदार को ज्यादा तैयारी और अच्छे से फॉर्म भरने का अवसर मिल गया है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपको शैक्षिक योग्यता , तकनिकी ज्ञान और अनुभव के आधार पर पात्रता सुनिश्चित करनी होगी।