Table of Contents
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को 24 अक्टूबर 1962 में हुई थी। इसको स्थापित करने की वजह यह थी भारत और चीन के बीच हुए युद्ध के बाद भारत की सीमाओं की सुरक्षा को महसूस करने की आवश्यकता हुई। इसी कारण इसकी स्थापना की गयी थी। शुरू में इसकी बटालियन संख्या 4 थी आज इसकी बटालियन संख्या 60 तक पहुंच गयी है। यह बल उत्तराखंड, अरुणांचल प्रदेश , हिमांचल प्रदेश ,लद्दाख और सिक्किम जैसे इलाको में तैनात रहते है। आईटीबीपी के बहुत से कार्य और दायित्व होते है इसका सबसे मुख्य कार्य तिब्बत सीमा की सुरक्षा सिमित करना और किसी भी अवैध घुसपैठ को रोकना है। यह भूकंप,हिमस्खलन, बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदाओं से बचाना है। यह विशेष रूप से आतंकवाद विरोधी अभियानों में अन्य बलों के साथ मिलकर काम करते है। आईटीबीपी के जवानो का जीवन आसान नहीं होता है आईटीबीपी के जवानो को बहुत कठिन परिस्थिति से होकर गुजरना पड़ता है। कारगिल युद्ध में भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने भारतीय सेना को रणनीति सहायता प्रदान की थी। छत्तीसगढ़ और झारखंड में नक्सल उल्मूलन अभियानों में आईटीबीपी सहायता करता है। यह स्थानीय नागरिको मेडिकल कैंप,शिक्षा और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करती है।
आईटीबीपी का मुख्यालय नई दिल्ली में है इसे कई फ्रंटियर मुख्यालय में बाटां गया है जैसे
- महानिदेशक (DG)
- अतिरिक्त महानिदेशक (ADG)
- महानिरीक्षक (IG)
- उप महानिरीक्षक (DIG)
- सेनानी (COMMANDANT)
ITBP CAPF MO प्रवेश पत्र
भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने सुपर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों के प्रवेश पत्र की अधिसूचना जारी कर दी गयी । आईटीबीपी ने एसएसबी, सीआईएसएफ,एआर,आईटीबीपी,और बीएसएसफ सहित विभिन्न सीएपीएफ चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया है ऐसे उम्मीदवार जिह्नोने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह अपना प्रवेश पत्र आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
इस भर्ती द्वारा कुल 345 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी जिसमे सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर ( सेकंड इन कमांड ) के लिए 5 पद, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट ) के लिए 176 पद और मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांड ) के लिए 164 पद बताये गए है।

ITBP CAPF MO योग्यता
इन भर्ती के लिए योग्यता पदानुसार मांगी गयी है। इसमें आयु सीमा भी पदानुसार मांगी गयी है। सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड-इन-कमांड) की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर ( डिप्टी कमांड ) के लिए आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक 40 वर्ष वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मेडिकल ऑफिसर ( असिस्टेंट कमांड ) के भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित श्रेणी से आते है उन्हें सरकारी नियमनुसार आयु में छूटे प्रदान की जाएंगी।
ITBP CAPF MO चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार, साक्षात्कार पास होने के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और चिकित्सा परीक्षण ( एमईटी ) के आधार पर किया जायेगा।
ITBP CAPF MO परीक्षा तिथि
इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जायेगा।
ITBP CAPF MO परीक्षा पैटर्न
- मेडिकल साइंस
- सामन्य ज्ञान
- गणित
ITBP CAPF MO परीक्षा मार्गदर्शन
जरूरी दस्तावेज-एडमिट कार्ड , आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट
समय पर पहुंचना-परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग समय के कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी है।
क्या ना लाये- मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर,ब्लूटूथ दडिवाइस आदि परीक्षा हॉल में लाने की अनुमति नहीं है।
ऐसे प्राप्त करे प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट itbppolice.nic.in पर जाना होगा। CAPF MO 2025 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोले। जरूरी लॉगिन विवरण दर्ज करे और लॉगिन करले। डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकल ले।
प्रवेश पत्र में शामिल जानकारी
उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
परीक्षा तिथि और समय
परीक्षा केंद्र का पता
जरूरी निर्देश
निष्कर्ष
ITBP CAPF MO की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार को यह आदेश दिया जाता है की वह परीक्षा हॉल में समय रहते पहुंच जाए। वह अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करे और परीक्षा से सम्बंधित सभी जरूरी नियमो का पालन करे। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवार को सही रणनीति और कड़ी मेहनत से गुजरना होगा। अगर आप आरपीएससी में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आप पिछले प्रश्न पत्रों से भी अभ्यास करना आपके लिए उचित होगा। आत्मविश्वास और अच्छी सोच के साथ परीक्षा देना जाए आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- आईटीबीपी CAPF MO परीक्षा क्या ?
- आईटीबीपी CAPF MO परीक्षा तिथि क्या है ?
- आईटीबीपी CAPF MO परीक्षा पैटर्न क्या होगा ?
- आईटीबीपी CAPF MO प्रवेश पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है ?
- आईटीबीपी CAPF MO चयन प्रक्रिया क्या है ?