Table of Contents
इंडियन ऑयल परिचय
इंडियन ऑयल भारत की सबसे प्रमुख भरोसेमंद तेल और गैस कंपनियों में से एक मानी जाती है। यह देश की ऊर्जा जरूरतों की पूरा करती है ,और भारत की आर्थिक और आद्योगिक विकाश में भी अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इंडियन ऑयल को 1959 में नयी दिल्ली में स्थापित किया गया था।भारतीय तेल निगम फॉर्चून 500 कंपनी 2009 से 105 वें स्थान पर मानी जाती है। भारतीय तेल भारत सरकार की सबसे बड़ी बड़ी तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मानी जाती है। भारत सरकार को इंडियन आयल के लिए महारत्न प्राप्त हुआ है। भारत सरकार के विपणन पेट्रोलियम उत्पादों का कुल 47 % है और तेल शोधन में 40 % का है।

इंडियन ऑयल भर्ती 2025 : इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने ग्रेजुएट और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए लिए एक बंबर भर्ती निकाली है जारी हुयी सुचना को देखते हुए यह पता चलता है की इस बार कुल 382 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी। इस आवेदन की प्रक्रिया की शुरुवात कर दी गयी है। ऐसे उम्मीदवार जो इसमें अपनी रूचि रखते है वह वेबस्टीट https:// iocl.com / apprentice पर जाकर अपना आवेदन सफलता पूर्वक कर सकते है। इंडियन ऑयल आवेदन की अंतिम तिथि की भी घोषणा कर दी गयी है इस आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 को बताई गयी है। अंतिम तिथि बीत जाने की बाद किसी भी प्रकार का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। इंडियन ऑयल के नाम पर कुछ लोग फ़र्ज़ी वेकन्सी का विज्ञापन कर रहे है ऐसी झूटी बातों में आकर अपना पैसा मत गवाईये।
कौन-कौन से पद शामिल किये गए है
इंडियन ऑयल में प्रमुख रूप से 3 पद उपलब्ध किये गए है। जारी सुचना के आधार पर अगर देखा जाये तो ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 113 पद और टेक्निकल अप्रेंटिस के लिए 206 पद और इसके अलावा स्नात्तक पास वालो को लिए 63 भर्तियों की घोषणा की गयी है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
इंडियन ऑयल में यह पद ऐसे अभियर्थियों के लिए जो अपने स्त्रातक की परीक्षा पूरी कर लिए है।
तकनीकी अप्रेंटिस
इंडियन ऑयल में तकनीकी अप्रेंटिस बैकग्राउंड रखने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
डिप्लोमा पास वालों के लिए अवसर
डिंप्लोमा पास करने वाले उम्मीदवार का लिए भी इंडियन ऑयल में एक अच्छा पद है।
इंडियन ऑयल भर्ती के लिए योग्यता
इंडियन ऑयल आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संसथान से स्नात्तक की डिग्री होना आवश्यक होता है और तकनीकी अप्रेंटिस वाले उम्मीदवार को प्रासंगिक क्षेत्र में इंजीनियर की डिग्री होना आवश्यक होता है ,डिप्लोमा धारक उम्मीदवार को डिप्लोमा सम्बंधित क्षेत्र में डिप्लोमा डिग्री होना आवश्यक होता है।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए
इंडियन ऑयल में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की काम से काम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 24 होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित क्षेत्र से है उनको आयु में कुछ छूटे प्रदान की जाएँगी। इस भर्ती की नियुक्तियां कई प्रदेशो में की जा रही है जैसे, पश्चिम बंगाल , बिहार , ओडिशा ,सिक्किम ,असम , झारखण्ड , अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ,त्रिपुरा ,मिजोरम नागालैंड,मेघायल , मणिपुर अरुणाचल प्रदेश और अन्य में ट्रेड / ग्रेजुएट/तकनीशियन पदों पर नियुक्तिया करने की सुचना है। इस आवेदन का समय 12 महीनो के लिए होगा।
इंडियन ऑयल भर्ती की क्या है प्रक्रिया
इंडियन आयल में भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। उम्मीदवारों का मूल्यांकन लिखित ज्ञान एवं उनकी योग्यता द्वारा किया जायेगा। लिखित परीक्षा पास के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा
आवेदन कैसे करे
ऐसे उम्मीदवार जो इसमें रूचि रखते है वें https://iocl.com आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद रिक्रूटमेंट 2025 लिंक पर क्लिक करे उसमे मांगी गयी जानकारी एवं दस्तावेज उचित रूप से भरे उसके बाद से उसे अपलोड करे , मांगी गयी शुल्क का भुगतान करे। इस आवेदन में मांगी गयी शुल्क सामान्य वर्ग के लोगो के लिए 300 है और आरक्षित वर्ग के लोगो के लिए शुल्क माफ़ है ।
इंडियन ऑयल के कुछ नकारात्मक पहलु
इंडियन ऑयल के अगर कुछ सकारात्मक पहलु है तो उसके कुछ नकारत्मक पहलु ही माने जाते है। तेल रिफाइनिंग प्रक्रिया से भरी मात्रा में प्रदुषण फैलता है इसमें प्रयोग किये गए रसायन और कच्चे तेल प्रसंस्करण के वजह से जल , वायु और मुद्रा अधिक मात्रा में प्रदूषित होता है। यह पर्यावरण को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचता है।
निष्कर्ष
इंडियन ऑयल भर्ती 2025 देश के प्रत्येक युवाओ के लिए के एक बेहतरीन अवसर लाया है। यह सुनहरा मौका ऐसे उम्मीदवारों के लिए जो करियर में अपना नाम कमाना चाहते है। प्रत्येक ग्रेजुएट अप्रेंटिस , तकनीकी अप्रेंटिस और डिप्लोमा धारको के लिए यह एक अच्छा मौका है। यह बात ध्यान रहे की आवेदन पूर्ण एवं स्पष्ट के साथ साथ अंतिम तिथि के पहले ही होना चाहिए।