Table of Contents
IAF AGNIVEER VAYU SPORT INTAKE परिचय
भारतीय वायु सेना ( IAF )की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। भारतीय वायु सेना भारतीय ससस्त्र बालो की वायु शाखा है जो देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी वायु सेना है जो अत्याधुनिक तकनीकों और शक्तिमान विमानों से लैस है। 1947 मे भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय वायु सेना ने कई युद्धों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है समय के साथ इसने आधुनिक तकनीकी और युद्ध क्षमता जोड़ी गयी है जिससे ये और शक्तिशाली बन सके। भारतीय वायु सेना लगातार नई नई तकनीकों को अपना रहा है। भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत एक नई अग्निवीर वायु स्पोर्ट इनटेक भर्ती की घोषणा की है। इस योजना का सबसे मुख्य उद्देश्य है उन खिलाडियों को मौका देना जो अपने खेल और कौशल के साथ देश की सेवा करना चाहते है। अग्निवीर वायु इनटेक भारतीय वायु सेना का एक ऐसा भर्ती अभियान है राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके योग्य खिलाड़िओ को वायु सेना में शामिल होने का मौका देता है। अगर आप राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी है तो आपके पास भारतीय वायु सेना बनने का सुनहरा मौका है।
IAF AGNIVEER VAYU SPORT INTAKE 2025
भारतीय वायु सेना ( IAF ) में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओ के पास यह शानदार अवसर है । भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु इनटेक की भर्ती की घोषणा की है। ऐसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए यह अवसर बहुत बेहतरीन है।। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की शुरुवात 13 फरवरी से जारी कर दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जो अपना आवेदन करना चाहते है वह अपना आवेदन भारतीय वायु सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।
कौन कौन से स्पोर्ट्स में भर्ती होगी
भारतीय वायुसेना इस भर्ती के अंतर्गत कई खिलाडियों को अवसर दे रही है।इसमें एथलेटिक्स,क्रिकेट,बॉक्सिंग,बास्केटबॉल,साइकिल पोलो,साइकिलिंग,फुटबॉल,जिमनास्टिक ,हैडबॉल,हॉकी लॉन टेनिस,स्केवेश,स्विमिंग,ड्राइविंग, कबड्डी,सूटिंग,वॉलीबॉल,वाटरपोलो,वेटलिफ्टिंग,रेसलिंग और वसु शामिल है। इसमें ऐसे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है जो अविवाहित हो।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू-13 फरवरी
आवेदन करने की अंतिम तिथि-22 फरवरी 2025
रिक्रूटमेंट ट्रायल की तिथि-10-12 मार्च

IAF AGNIVEER VAYU SPORT INTAKE भर्ती योग्यता
ऐसे उम्मीदवार जो इसमें अपना आवेदन करना चाहते है उन उम्मीदवारों को 10+2 समकक्ष परीक्षा मैथमैटिक्स फ़िज़िक्स,और इंग्लिश के साथ कम से कम 50% अंको के साथ पास होना जरूरी है। किसी भी विषयो से 10+2 या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक अनिवार्य है। इंजीनियर डिप्लोमा या वोकेशनल कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है बस उन्हें फिजिक्स , मैथ विषयो के साथ न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किये हो।
आयु सीमा
भारतीय वायुसेना ( IAF )में शामिल होने वाले उम्मीदवार की आयु 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 तक की होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार सभी परीक्षण पास कर लेता है तो एनरोलमेंट की डेट तक उनकी आयु अधिकतम 21 वर्ष तक स्वीकार होगी।
हाइट -उम्मीदवार की हाइट कम से कम 152 सेमी तक होनी चाहिए।
वजन – उम्मीदवार का हाइट के अनुसार वजन भी होना चाहिए
छाती-छाती 77 सेमी तक होनी चाहिए जिसमे 05 cms का फुलाव होना भी जरूरी है।
कैसे करे आवेदन
भारतीय वायुसेना भर्ती में भाग लेने वाले उम्म्मीद्वार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा, agniveer vayu intake भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद पंजीकरण करे और जरूरी दस्तावेज अपलोड करे । आवेदन फॉर्म पूर्ण एवं स्पष्ट रूप से भरे। सभी दस्तावेज लगाकर फॉर्म जमा करदे। अंत में मांगी हुई शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म जमा कर दे। और भविष्य के लिए के प्रिंटआउट अपने पास ही रखे।
जरूरी दस्तावेज
- 10 पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं मार्कशीट
- 12 वीं मार्कशीट
- स्पोर्ट अचीवमेंट सर्टिफिकेट फोटोकॉपी
- चरित्र प्रमाण पत्र
- यदि अभ्यर्थी वायु सेना/आर्मी/ या अन्य किसी सरकारी संस्थान में कार्यरत है तो उसका एनसीओ सर्टिफिकेट
- बॉडी टेटू सर्टिफिकेट और / अंडरटेकिंग फॉर्म PFT/MT सर्टिफिकेट
निष्कर्ष
अगर आप एक अच्छे खिलाडी है और भारतीय वायुसेना में शामिल होना चाहते है तो अग्निवीर वायु इन्टेक 2025 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लाया है । अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो शैक्षिक योग्यता ,आयु सीमा , और अन्य पात्रता का पालन करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेकर आप एक स्थिर और सुरक्षित सरकारी नौकरी हासिल कर सकते है। इस भर्ती में आवेदन करते समय यह जरूर ध्यान दे की सभी दस्तावेज पूर्ण और सही हो।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- क्या केवल राष्ट्रीयअस्तर के लोग आवेदन कर सकते है ?
- IAF में आवेदन करने अंतिम तिथि क्या है ?
- IAF में आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
- IAF क्या जरूरी दस्तावेज लगेगा ?
- कौन कौन से स्पोर्ट्स में भर्ती होगी ?