BPNL RECRUITMENT 2025 : बीपीएनएल में निकली 10वी पास और ग्रेजुएट्स वालों के लिए नौकरिया , जाने पूरी डिटेल

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) परिचय

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL)यह भारत के कृषि क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके द्वारा लाखो ग्रामीण लोगो को सहारा प्रदान होता है। यह एक स्वायत संगठन है जो भारत में पशुपालन और वैज्ञानिक और आधुनिक दृष्टिकोण से विकसित करने में कार्यरत है। इसका मुख्य उद्देश्य पशुपालक को आवश्यक संस्धान,प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओ को लाभ दिलाना है। बीपीएनएल की स्थापना इस सोच के साथ की गयी थी की पशुपालन को ग्रामीण क्षेत्र में एक सशक्त आर्थिक गतिविधि बनाया जाए। इसका उद्देश्य किसानो को पशुपालन के नवीनतम तरीके से अवगत कराना था और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।

भारत में पशुपालन का बहुत अधिक महत्त्व है इसने भारत को सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादक देशो में से एक बनाया है ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन लाखो लोगो की आजीविका का प्रमुख साधन बनी है पशुपालन कृषि क्षेत्र में आय को बढ़ाने में सहायक है। यह नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है जिनमे पशुपालको को आधुनिक तकनीकों और प्रबंधन विधियों की जानकारी दी जाती है। बीपीएनएल द्वारा समय समय पर टीकाकरण शिविर लगाए जाते है। क्युकी स्वस्थ पशु ही अच्छी गुणवत्ता का दूध और अन्य उत्पाद दे सकता है। यह किसानो को पोषणयुक्त पशु आहार उपलब्ध कराता है जिससे उनकी उत्पादकता में वृद्धि हो सके।

BPNL भर्ती 2025

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने पशुधन फॉर्म निवेश अधिकारी , पशुधन पशुधन फॉर्म निवेश सहायक और पशुधन फॉर्म संचालक सहित और अन्य पदों पर भर्ती की घोषणा की है । अगर आप दशवी पास कर लिए और सरकारी नौकरी के तलाश में है तो यह अवसर आपके लिए बहुत बेहतरीन है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको भारतीय पशुपालन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें की आवेदन प्रक्रिया की शुरूवात कर दी गयी है। भारतीय पशुपालन की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2152 पदों पर नियक्तिया की जाएंगी।

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) पद विवरण

  • पशुधन फॉर्म निवेश अधिकारी 362
  • पशुधन फॉर्म निवेश सहायक 1428
  • पशुधन फॉर्म संचालक सहायक 362

BPNL भर्ती योग्यता

ऐसे उम्मीदवार जो इसमें अपना आवेदन करना चाहते है उन उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक होना जरूरी है और पशुधन निवेश सहायक के लिए 12वी पास और पशुधन फॉर्म परिचालन सहायक के लिए 10 वी पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 26 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए उम्मीदवार के आयु की गणना अंतिम तारीख के आधार पर की जायेगी। ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित श्रेणी से आते है उन्हें सरकारी नियमानुसार उम्र में कुछ छूटे प्रदान की जाएंगी।

BPNL

वेतन

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों का वेतन पद के आधार पर आईएनआर 20,000 से आईएनआर 32,000 तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा पशुधन फॉर्म निवेश अधिकारी को 38,000 वेतन दिया जाएगा, जबकि पशुधन निवेश सहायक को 35,500 वेतन दिया जायेगा। पशुधन फॉर्म परिचालन सहायक को 20,000 रूपये वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा द्वारा होगा , ऐसे उम्मीदवार जो ऑनलाइन परीक्षा पास कर लेते है उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और एक दिवसीय परिक्षण सत्र होगा।

इसमें ऑनलाइन परीक्षा 50 अंको का होगा और साक्षात्कार भी 50 अंको का होगा। इसमें पास होने के लिए उम्मीदवारों को डोडो चरणों में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

BPNL में ऐसे करे आवेदन

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती में भाग लेने वाले उम्म्मीद्वार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट bhartiyapashupaalan.com पर जाना होगा, अब होम पेज पर भर्ती सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद मांगी हुई जानकारी भरकर उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरना होगा । ध्यान रहे आवेदन फॉर्म पूर्ण एवं स्पष्ट रूप से भरे। सभी दस्तावेज लगाकर फॉर्म जमा कर दे। अंत में मांगी हुई शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म जमा कर दे। भविष्य के लिए के प्रिंटआउट अपने पास ही रखे। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जैसे, डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , यूपीआई,नेटबैंकिंग आदि के माध्यम से होगा।

निष्कर्ष

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) भर्ती प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है जो सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। अगर आप काबिल है तो इस मौके का लाभ अवश्य उठाये आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता ,आयु सीमा , और अन्य पात्रता का पालन करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेकर आप एक स्थिर और सुरक्षित सरकारी नौकरी हासिल कर सकते है। इस भर्ती में आवेदन करते समय यह जरूर ध्यान दे की सभी दस्तावेज पूर्ण और सही हो।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. BPNL आवेदन तिथि कब से शुरू है ?
  2. BPNLआवेदन करने अंतिम तिथि क्या है ?
  3. BPNLआवेदन प्रक्रिया क्या है ?
  4. BPNL क्या योग्यता चाहिए होती है ?

और पढ़े

Leave a Comment