Table of Contents
रेलवे ग्रुप डी के बारे में सामान्य जानकारी
RRB GROUP डी भारतीय रेलवे के अंतर्गत अलग अलग विभागों में आयोजित एक प्रमुख परीक्षा है। आज के समय में रेलवे में लाखो की मात्रा में उम्मीदवार भाग लेते है रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों को न केवल स्थिरता बल्कि एक सम्मानजनक करियर भी बनता है। रेलवे में नौकरी करना प्रत्येक भारतीय युवाओ के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होता है। आरआरबी में कई पदों पर भर्ती की जाती है जैसे , ट्रैक मैनटेनर, गेंगमेन , केयर टेकर , सफाई कर्मचारी , पेंटर आदि होते है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को आरआरबी का सिलबस अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए जैसे , गणित , सामान्य ज्ञान , सामान्य विज्ञान और तार्किक क्षमता आदि तैयार कर लेना चाहिए।
आरआरबी ग्रुप डी
RRB ग्रुप दी ने अभी हाल ही में यह घोषणा की है एनसीटीवी को छोड़कर किसी अन्य बोर्ड / संसथान / संगठन द्वारा जारी सर्टिफिकेट वाले सीसीए पात्र नहीं है। भारतीय रेलवे ने यह घोषणा 32 हज़ार पदों के आवेदन की भर्ती के बीच में निकाली है। रेलवे ग्रुप डी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को यह स्पष्ट से बताया है। आरआरबी ने यह बताया की रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षित किसी भी ट्रेड को पूरा करने वाले सीसीए ग्रुप डी में आवेदन कर सकते है। RRB ग्रुप डी भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें अलग अलग विभागों में पद के लिए नियुक्ति की जाती है इस भर्ती में उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षा , लिखित परीक्षा और अन्य मानदंडों के अंतर्गत चुना जाता है। रेलवे ग्रुप डी ने यह बताया है जिन्होंने रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग ली है और जिनको एनसीटीवी की और से दिया गया नेशनल अप्रेन्टिसिप सर्टिफिकेट (एनएसी ) केवल वही इस भर्ती में में आवेदन कर सकते है।
रेलवे ग्रुप डी वैकंसी
भारतीय रेलवे इस बार सबसे बड़ी भर्ती ले आया है। यह भर्ती अलग अलग जोन के लिए निकली है लेवल 1 ग्रुप डी पर कुल 32438 पदों पर वैकंसी निकली है जिसमे , असिस्टेंट मैनेजर , पॉइंट्समैन , असिस्टेंट ब्रिज ,असिस्टेंट ट्रैक मशीन ,असिस्टेंट वर्कशॉप , असिस्टेंट लोको शेड , असिस्टेंट पि वे और अन्य समेत पदों के लिए है। ऐसे उम्मीदवार जो अपना आवेदन करना चाहते है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते है। ऐसे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते है उन्हें 22 फरवरी 2025 के पहले अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।

RRB GROUP D ग्रुप डी योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है इसके अलावा सम्बंधित पद के लिए ITI भी होना आवश्यक होता है। इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष के बिच तक होनी चाहिए। इसके साथ साथ ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित वर्ग से है जैसे , एससी , एसटी, और ओबीसी वर्ग से है उन्हें नियमानुसार छूट प्रदान की जाएंगी।
आरआरबी ग्रुप के लिए आवेदन
ऐसे उम्म्मीद्वार जो आवेदन करना चाहते है वो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन में उम्मीदवार को अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक योग्यता के बारे में भरना होगा। सामान्य ,ओबीसी ,और ईडब्ल्यूएस आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 500 होगा। अगर उम्मीदवार फर्स्ट स्टेज सीपीटी परीक्षा में बैठते हाइट तो उम्मीदवार के 400 रूपये रिफंड कर दिए जाएंगे। ऐसे उम्मीदवार जो एससी , एसटी सभी वर्ग की महिलाओं दिव्यांगों के लिए 250 रूपये आवदेन शुल्क लगेंगे इसमें भी अगर उम्मीदवार फर्स्ट स्टेज पर बैठेंगे तो 250 रूपये रिफंड कर दिए जाएंगे।
आरआरबी चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले सीबीटी जो की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है और उसके बाद पीईटी शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो सीबीटी में सफल हो जाते है तो उन्हें पीईटी में बुलाया जाएगा सीबीटी बस एक चरण में होगा। पीईटी के बाद उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन होगा उसके बाद मेडिकल होगा। सीबीटी में जनरल साइंस , मैथमैटिक्स , जनरल इंटेलिजेंसी , रीज़निंग , जनरल अवरेनेस और करेंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
निष्कर्ष
रेलवे ग्रुप डी में आवेदन करने का बहुत ही बेहतरीन अवसर है। ऐसे उमीदवार जो एक सम्मानजनक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है उन उम्मीदवारों के लिए यह बहुत ही राहत की खबर है। ऐसे उम्मीदवार जो अपना आवेदन करना चाहते है वह अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन कर ले। रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों को न केवल एक सम्मानजनक नौकरी मिलती है बल्कि उनके काम में स्थिरता बनी रहती है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- रेलवे ग्रुप डी में आवेदन कैसे करे ?
- रेलवे में आवेदन की क्या योग्यता होनी चाहिए ?
- रेलवे ग्रुप में चयन प्रक्रिया क्या है ?
- आरआरबी आवेदन शुल्क कितना है ?
- आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है ?